September 21, 2019
अभाविप ने कॉलेजों में नवीन कार्यकारिणी का गठन किया

बिलासपुर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिलासपुर ने सीएमडी महाविद्यालय व् डीपी लॉ महाविद्यालय में सेल्फी विथ कैम्पस के माध्यम से कालेज की कार्यकारिणी गठित की गई. कार्यक्रम के मुख़्य अतिथि प्रदेश मंत्री सन्नी केसरी,विशिष्ट अतिथि महानगर सगठन मंत्री मोरध्वज पैकरा,महानगर मंत्री आयुष तिवारी,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रौनक केसरी रूप मे उपस्थित रहे।महानगर महाविद्यालय प्रमुख गिरजा शंकर