July 28, 2022
टावर से लोहे का एंगल चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर. कोटा पुलिस ने बताया कि 28.07.22 के प्रातः 10: 50 बजे प्रार्थी लीलाराम राजपूत ग्राम झाफल थाना लोरमी, जिला मुंगेली थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की ग्राम टांडा में प्रमोद श्रीवास के कोठार में लगे एयरटेल टावर का लोहे का एंगल 17 नग कीमती 15000 चोरी हो गया है रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध