April 26, 2020
भूखों की मददगार बन रही खाकी

बिलासपुर.डायल 112 कमाण्ड सेंटर रायपुर में सूचना प्राप्त हुई कि जिला बिलासपुर थाना सिविल लाईन क्षेत्रान्तर्गत दीनदयाल काॅलोनी चड्डा बाड़ी के पास सड़क किनारे एक बुजुर्ग व्यक्ति बैठा है। सूचना पर तत्काल डायल 112 टीम सिविल लाईन ईगल-2 को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। घटनास्थल पहुंची डायल 112 टीम ने काॅलर से सम्पर्क किया