May 7, 2021
कोरोना दैत्य ने और एक युवा साथी को हम सभी से छीन लिया : डॉ. महंत

रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने स्वर्गीय महेंद्र कर्मा के जेष्ठ पुत्र दीपक कर्मा के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। डॉ महंत ने कहा कि, कोरोना दैत्य ने युवा साथी दीपक कर्मा जी को हमसे छीन लिया है। वे बस्तर टाइगर स्व. महेंद्र कर्मा जी के ज्येष्ठ पुत्र थे। ईश्वर इस