January 16, 2021
मापदंडों और निर्देशों के अनुरुप हो रहा टीकाकरण : शैलेश पाण्डेय

बिलासपुर. शनिवार को बिलासपुर में करोना का टीकाकरण का शुभारम्भ किया गया. जिसमें निर्देशों के अनुसार और मापदंडो के अनुरुप व्यवस्था 6 स्थानो पर किया गया. जिसमे जिला कोविड हॉस्पिटल मे आरम्भ हुआ। फिर उसके बाद CIMS हॉस्पिटल में भी जाकर उन सभी लोगों से मिले जिनको टीका लगाया गया. सभी खुश और निश्चिन्त थे.