January 20, 2021
पंजाबी सिक्ख समाज ने हवाई सुविधा के लिये धरना स्थल पर कीर्तन-अरदास की

बिलासपुर. हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति का अखण्ड धरना 237वें दिन भी जारी रहा। आज बिलासपुर पंजाबी सिक्ख समाज ने बिलासपुर से शीघ्र महानगरों तक हवाई सुविधा प्रारम्भ करने के लिए धरना स्थल पर विधिवत् शबद कीर्तन और अरदास की। गौरतलब है कि आज गुरू गोविंद सिंग जी की जयंती भी है। जनसंघर्ष समिति के सदस्य