August 17, 2020
देखें वीडियो : फेसबुक के जो घृणा से संबंधित कानून हैं, वो भारतीय राजनीति के परस्पर विरोध में खड़े हैं : अजय माकन

अजय माकन ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सब लोगों का इस पत्रकार गोष्ठी में बहुत -बहुत स्वागत है। हमारी आजादी की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में अमेरिका के अंदर ‘The Wall Street Journal’ ने अपने फ्रंट पेज के ऊपर एक आर्टिकल छापा, जिसका असर पूरी दुनिया में है और उस आर्टिकल की हैडलाइन है, मैं आपको बताना चाहूंगा, आपने उसको जरुर देखा होगा, कोट में है “Facebook’s Hate-Speech Rules Collide With Indian Politics”, यानि फेसबुक के जो घृणा से संबंधित कानून हैं, वो भारतीय राजनीति के परस्पर विरोध में खड़े हैं और ये भारत के स्वतंत्रता दिवस के दिन ये आर्टिकल अगर आता है, तो हम सब लोगों के लिए चौंकाने की बात तो है ही है, साथ में बड़े दुख की बात है। इस आर्टिकल के अंदर कुछ सेंटेंस पढ़कर सुनाना चाहता हूं, अपनी बात आगे रखने से पहले और ये बड़े चौंकाने वाली बात कही हैं, चौंकाने की बातें शायद प्रवीन चक्रवर्ती जी और रोहन गुप्ता जी के लिए नहीं हों, क्योंकि ये लोग उनसे डिल(deal) करते रहे और उनको मालूम है, लेकिन बहुत सारे लोगों के लिए चौंकाने वाली बात होगी। मैं इसको कोट करना चाहता हूं- “Facebook Inc. employees charged with policing the platform were watching. By March of this year, they concluded Mr. Singh not only had violated the company’s hate-speech rules but qualified as dangerous, a designation