September 26, 2021
गंजा को अवैध कब्जे में रखने वाले आरोपी को कारावास

सागर. न्यायालय संजय अग्रवाल विशेष न्यायाधीष (स्वापक औषधि मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985)म0प्र0 के न्यायालय में आरोपी यौगेश गुप्ता पिता दयाशंकर गुप्ता उम्र 29 वर्ष निवासी मराठीपुरा उप्रोज के पास तहसील मोहदा जिला हमीरपुर (उ.प्र.) को अधिनियम की धारा 8 सहपठित धारा 20(ख)(ii)(बी) मे 05 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 50000/- रूप्ये अर्थदण्ड से दण्डित किया।