August 26, 2021
कार्यपालन अभियंता पद को समाप्त किए जाने के प्रस्ताव को निरस्त करने भाजपा ने निकाली रैली

चांपा. नगरपालिका परिषद चांपा के पीआई सी सदस्यों द्वारा गत अठ्ठारह अगस्त को बैठक आयोजित कर पालिका से कार्यपालन अभियंता के पद को समाप्त करने का निर्णय लेते हुए इस संबध मे अनुशंसा जारी की थी । पीआईसी सदस्यों के इस निर्णय को नगर के लोग नगर विरोधी निर्णय के रुप मे देख रहे हैं