नारायणपुर. दिनाँक 13.05.2022 को आईपीएस पी. सुन्दरराज, पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज बस्तर की उपस्थिति में रक्षित केन्द्र, नारायणपुर में संचालित जिला स्तरीय बीडीएस प्रशिक्षण कोर्स का समापन हुआ। इस दौरान पी. सुन्दरराज ने जवानों को एक्सपर्ट सिक्योरिटी टिप्स देते हुए बीडीएस चेकिंग की चुनौतियों का निड़रता से सामना करने और रोड़ डिमानिंग एवं सेनेटाईजेशन तथा