May 9, 2024

नारायणपुर में बम्ब डिस्पोजल कोर्स का हुआ समापन : आईजी ने दिया एक्सपर्ट सिक्योरिटी टिप्स

नारायणपुर. दिनाँक 13.05.2022 को आईपीएस पी. सुन्दरराज, पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज बस्तर की उपस्थिति में रक्षित केन्द्र, नारायणपुर में संचालित जिला स्तरीय बीडीएस प्रशिक्षण कोर्स का समापन हुआ। इस दौरान पी. सुन्दरराज ने जवानों को एक्सपर्ट सिक्योरिटी टिप्स देते हुए बीडीएस चेकिंग की चुनौतियों का निड़रता से सामना करने और रोड़ डिमानिंग एवं सेनेटाईजेशन तथा बम्ब डिस्पोजल के दौरान सभी आवश्यक सावधानी बरतने के सुझाव दिया। उन्होने जवानों से कहा कि यह प्रशिक्षण न केवल बीडीएस ड्यूटी के दौरान वरन् नक्सल ऑपरेशन के लिये भी महत्वपूर्ण है अतः आप अपने साथी जवानों को भी संभावित आईईडी की पहचान और आईईडी मिलने पर सुरक्षात्मक कार्यवाही और बचाव से अवगत कराएँ ताकि आईईडी के खतरे से बचाव हो सके। कार्यक्रम की समापन करते हुए आईपीएस पी. सुन्दरराज ने प्रशिक्षणार्थी जवानों को प्रमाण-पत्र एवं प्रशिक्षक टीम को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।

नक्सल ऑपरेशन, आरओपी एवं एरिया डॉमिनेशन के दौरान आईईडी विस्फोट की संभावनाओं को कम करने के उद्देश्य से आईपीएस सदानंद कुमार, पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर के निर्देशानुसार जिला स्तरीय बीडीएस प्रशिक्षण कोर्स दिनाँक 30.04.2022 से रक्षित केन्द्र, नारायणपुर में संचालित की जा रही थी। जिसमें जिला पुलिस बल, डीआरजी एवं जिला नारायणपुर में तैनात छसबल कैम्प के जवानों ने प्रशिक्षण प्राप्त की है। प्रशिक्षण प्राप्त जवानों की बीडीएस टीम बनाकर उन्हें जिला नारायणपुर के थाना कैम्प में तैनात किया जावेगा।
बम्ब डिस्पोजल कोर्स के समापन कार्यक्रम के दौरान आईपीएस श्री पी. सुन्दरराज (पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज बस्तर), आईपीएस  सदानंद कुमार (पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर) आईपीएस पुस्कर शर्मा (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नक्सल ऑप्स), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चंद्राकर, उप पुलिस अधीक्षक लौकेश बंसल, रक्षित निरीक्षक दीपक साव और निरीक्षक तोप सिंह नवरंग सहित बीडीएस प्रशिक्षण टीम एवं प्रशिक्षणार्थी जवान उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी पर कार्य विस्तारक योजना बीजेपी के पदाधिकारियों ने किया जनसंपर्क
Next post कानन पेंडारी में आंधी से गिरा बिजली का 90 फीट ऊंचा टावर
error: Content is protected !!