August 30, 2022
प्रतिबंध के बाद भी खुलेआम हो रही हैं प्लास्टिक की बिक्री, डिस्पोजल के कचरे से पटा हुआ चांटीडीह सब्ज़ी बाजार

बिलासपुर/अनीश गंधर्व. प्लास्टिक पर प्रतिबन्ध लगने के बाद पानी पाउच और डिस्पोजल के दाम बढ़ गए. बाजार में जमकर कालाबाज़ारी की जा रही हैं. खासकर शराब दुकानों के आस पास पानी पाउच व डिस्पोजल को दो गुना दाम बेचा जा रहा. चांटिडीह सब्ज़ी मंडी के आस पास चारों प्लास्टिक का कचरा फैला हुआ हैं. नगर