January 21, 2021
गिद्धों का तांडव

आलेख : बादल सरोज फासिस्टी गिद्धों की वार्मिंग-अप जारी है। इस बार मुद्दा अमेज़न प्राइम की वेब सीरीज “तांडव” है। इस बार भी भक्त नामधारी हुड़दंगियों ने “हिन्दू देवी-देवताओं का कथित अपमान किये जाने” का अपना आजमाया हुआ बहाना काम में लाया है और पूरे देश भर में मार तूफ़ान खड़ा करने की कोशिश की है।