वर्धा. महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय स्थित केंद्रीय विद्यालय वर्धा में फिट इंडिया प्लॉग रन व पोषण माह का आयोजन किया गया। फिट इंडिया प्लॉग रन में सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों व शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया। प्लोग रन के दौरान विद्यार्थियों व अभिभावकों का प्रतिभाग वर्चुअल रुप से रहा, जबकि शिक्षक-शिक्षिकाओं ने विद्यालय आकर प्रतिभाग किया।