कैसा हो अगर नवजातों को टीके लगाने अस्पताल जाने की बजाए खुद क्लीनिक आपके घर आ जाए? सुनने में सपना सा लगे लेकिन अब ये बात सच होने जा रही है. IIT हैदराबाद ने पहली बार एक ऐसा क्लिनिक तैयार किया है जो घर, स्कूल, कॉलेज और दफ्तरों में जाकर नवजातों शिशओं का टीकाकरण करेगा.