June 23, 2020
जिले में अब तक 197.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज

बलरामपुर/धीरेंद्र कुमार द्विवेदी. भू-अभिलेख कार्यालय बलरामपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 01 जून 2020 से अब तक 197.6 मि.ली. औसत वर्षा दर्ज की गई है। 22 जून 2020 को बलरामपुर तहसील में 5.8 मि.मी., कुसमी में 6 मि.मी., रामानुजगंज में 19.2 मि.मी., राजपुर में 6.4 मि.मी., वाड्रफनगर में 3 मि.मी. एवं शंकरगढ़ में