June 26, 2020
मॉकड्रिल का आयोजन कर आपातकालीन अधिकारियों व कर्मचारियों की सतर्कता परखी गई

बिलासपुर. मंडल के संरक्षा विभाग द्वारा आपातकालीन अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सतर्कता की जांच हेतु बिलासपुर-अनूपपुर सेक्शन के छुलहा यार्ड में स्थित मानव सहित समपार बीके-56 छुलहा फाटक पर मॉकड्रिल का आयोजन किया गया । कंट्रोल को दोपहर 01.05 बजे यह बनावटी सूचना फोटो सहित दी गई कि एक खाली मालगाड़ी एवं रोड मिक्सर मशीन