August 5, 2020
भोजली विसर्जन कार्यक्रम में पहुँचे महापौर ने कहा कोरोना काल में भी परंपरा को सहेज कर रखा गया

बिलासपुर. भोजली समिति तोरवा द्बारा हर साल की तरह इस साल भी भोजली विसर्जन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर रामशरण यादव व एम.आई.सी मेंबर अजय यादव रहें। इस दौरान महापौर यादव अपने सिर पर भोजली की टोकरी रखकर भोजली यात्रा में शामिल हुए और फिर उसे अरपा नदी स्थित