May 18, 2022
ग्रामीणों और जवानों को नुकसान पहुँचाने के लिए नक्सलियों ने लगाया था 5 किलो वजनी कुकर बम, बीडीएस टीम ने किया डिफ्यूज

नारायणपुर. दिनांक 17.05.2022 के प्रातः करीबन 06:30 बजे जरिये मुखबीर सूचना प्राप्त हुआ कि अज्ञात माओवादी नक्सलियों द्वारा साप्ताहिक बाजार ओरछा ड्यूटी में लगने वाले जवानों एवं आम लोगों के जान माल को हानि पहुॅचाने एवं आम लोगो में भय पैदा करने की नियत से साप्ताहिक बाजार स्थल ओरछा के निकट तालाब पार के ऊपर