May 3, 2024

ग्रामीणों और जवानों को नुकसान पहुँचाने के लिए नक्सलियों ने लगाया था 5 किलो वजनी कुकर बम, बीडीएस टीम ने किया डिफ्यूज

नारायणपुर. दिनांक 17.05.2022 के प्रातः करीबन 06:30 बजे जरिये मुखबीर सूचना प्राप्त हुआ कि अज्ञात माओवादी नक्सलियों द्वारा साप्ताहिक बाजार ओरछा ड्यूटी में लगने वाले जवानों एवं आम लोगों के जान माल को हानि पहुॅचाने एवं आम लोगो में भय पैदा करने की नियत से साप्ताहिक बाजार स्थल ओरछा के निकट तालाब पार के ऊपर टेकरी में महेश कोर्राम के घर के पास 01 नग कुकर बम प्लांट किया गया है।

सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आईपीएस सदानंद कुमार, पुलिस अधीक्षक नारायणपुर के द्वारा थाना प्रभारी ओरछा के नेतृत्व में 16वीं बटालियन सीएएफ एवं नारायणपुर बीडीएस टीम को घटनास्थल रवाना किया गया। जिसपर संयुक्त बीडीएस टीम ने कार्यवाही करते हुए करीबन 5 किलो वजनी कुकर बम रिकवर कर मौके पर ही डिफ्युज किया गया। अज्ञात माओवादी नक्सलियों के विरुद्ध थाना ओरछा, जिला नारायणपुर में अपराध क्रमांक 09/2022 धारा 4.5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम कायम कर विवेचना में लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post प्रभारी सचिव डॉ. चंदन यादव के माताजी के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में त्रिलोक श्रीवास हुए शामिल
Next post विश्व उच्च रक्तचाप दिवस – शुभ चिंतन, नियमित योग अभ्यास, अच्छी नींद, एवं प्राकृतिक चिकित्सा से व्यक्ति आजीवन स्वस्थ रहता है : महेश अग्रवाल
error: Content is protected !!