August 16, 2021
VIDEO : ग्राम मोछ के ग्रामीणों ने की शिकायत : गोठान से निकाले गये मवेशियों ने किया फसल बर्बाद

बिलासपुर/अनिश गंधर्व. तखतपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत मोछ के गोठान में मवेशियों का रख रखाव नहीं हो रहा है। ग्रामीण स्वयं लावारिस मवेशियों को जब गोठान लेकर पहुंचे तो सीईओ, तहसीलदार, पटवारी, कृषि अधिकारी एवं पंचायत सचिव और सरपंच ने उल्टे ग्रामीणों को धमकाते हुए मवेशियों को फसल बर्बाद करने के लिये छोड़ दिया है।