December 28, 2021
वरिष्ठ जनों का मार्गदर्शन और युवा वर्ग की मेहनत किसी समाजिक संगठन की प्रगति के लिये आवश्यक : शैलेश पांडेय

बिलासपुर. वरिष्ठ जनों का मार्गदर्शन और युवा वर्ग की मेहनत किसी समाजिक संगठन की प्रगति के लिये आवश्यक है। मिलजुलकर समाजसेवा करने से ही पूर्णता मिलती है। उपरोक्त बाते कान्यकुब्ज समाजिक चेतना मंच भिलाई दुर्ग के पच्चीसवे पारिवारिक परिचय सम्मेलन में मुख्य अतिथि की आसंदी से बिलासपुर विधायक शैलेष पान्डेय ने कही। उन्होंने अपने एक