July 1, 2021
दुर्घटना के इंतजार में कौन…?

शीर्षक पढ़कर चौंक गए न? आपका चौंकना स्वाभाविक है और मेरा प्रश्न भी जरूरी है । मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं कि बीते 23 जून को समलेश्वरी मंदिर रामबांधा तालाब के पास एक बड़ा पीपड़ पेड़ का भारी भरकम डाल टूटा और यह डाल मंदिर के टूटे छत के सहारे टिका हुआ है ।