September 19, 2022
फंड होने के बाद भी सड़कों की रिपेयरिंग नहीं कराई, ईएनसी पर गिरी गाज

बिलासपुर. फंड होने के बाद भी जर्जर सड़कों की रिपेयरिंग नहीं कराने के मामले में पीडब्ल्यूडी के ईएनसी वीके भतपहरी पर गाज गिर गई है। मेयर रामशरण यादव की शिकायत पर सीएम भूपेश बघ्ोल ने उन्हें मंत्रालय में अटैच कर दिया है। उनका प्रभार रायपुर एनएच के मुख्य अभियंता केके पीपरी को सौंपा गया है।