May 11, 2024

फंड होने के बाद भी सड़कों की रिपेयरिंग नहीं कराई, ईएनसी पर गिरी गाज

बिलासपुर. फंड होने के बाद भी जर्जर सड़कों की रिपेयरिंग नहीं कराने के मामले में पीडब्ल्यूडी के ईएनसी वीके भतपहरी पर गाज गिर गई है। मेयर रामशरण यादव की शिकायत पर सीएम भूपेश बघ्ोल ने उन्हें मंत्रालय में अटैच कर दिया है। उनका प्रभार रायपुर एनएच के मुख्य अभियंता केके पीपरी को सौंपा गया है। मेयर फंड होने के बाद भी जर्जर सड़कों की रिपेयरिंग नहीं कराने के मामले में पीडब्ल्यूडी के ईएनसी वीके भतपहरी पर गाज गिर गई है। श्री यादव ने बीते दिनों पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर को एक पत्र लिखा था, जिसमें बिलासपुर नगर निगम सीमा के भीतर स्थित उनकी 29 सड़कों की सूची भी सौंपी थी। उन्होंने बताया था कि इन तमाम सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढेà उभर आए हैं, जिसमें आए दिन कोई न कोई नागरिक गिरकर चोटिल हो रहा है। चूंकि ये सड़कें निगम सीमा में है तो जनता समझती है कि नगर निगम की उदासीनता के कारण उन्हें ये दिन देखना पड़ रहा है। इससे राज्य सरकार और निगम प्रशासन की छवि खराब हो रही है। उन्होंने यह भी बताया था कि एक साल पहले भी निगम की ओर इन सड़कों की सूची सौंपते हुए पीडब्ल्यूडी से गड्ढों को भरने का आग्रह किया गया था, लेकिन जिम्मेदार अफसरों ने ध्यान नहीं दिया। ऐसा नहीं है कि उनके पास रिपेयरिंग के लिए फंड का अभाव है। एक साल पहले से उनके पास रिपेयरिंग के लिए 7 करोड़ रुपए से भी अधिक राशि जमा है। इस पत्र की सीएम श्री बघ्ोल को भी दी गई थी। मीडिया ने भी इस खबर को प्रमुखता से उठाया था। मेयर की शिकायत को सीएम श्री बघ्ोल ने बड़ी गंभीरता से लिया है। उनके निर्देश पर पीडब्ल्यूडी के अवर सचिव केके भूआर्य ने एक आदेश जारी कर भतपहरी को मंत्रालय में विश्ोष कर्तव्यस्थ अधिकारी के पद पर पदस्थ किया है।
ये हैं पीडब्ल्यूडी की जर्जर सड़कें
1. जेल पहुंच मार्ग
2. पत्रकार कालोनी पहुंच मार्ग
3. चांटीडीह चिंगराजपारा मार्ग
4. मोपका तोरवा मार्ग
5. नूतन कालोनी पहुंच मार्ग
6. वेयर हाउस पहुंच मार्ग
7. देवकीनंदन चौक से महामाया चौक मार्ग
8. तारबाहर से नगपुरा मार्ग
9. इंदिरा पहुंच मार्ग (नेहरू चौक से महामाया चौक)
1०. इंदिरा सेतु पहुंच मार्ग
11. अशाक नगर से आशाबंद मार्ग
12. शनिचरी रपटा से साईंस कालेज पहुंच मार्ग
13. चांटीडीह नगोई बैमा पौंसरा मार्ग
14. डी.पी. वर्मा पहुंच मार्ग (सिम्स से शनिचरी बाजार होते हुए ज्वाली नाला)
15. देहनकर पहुंच मार्ग (मानसरोवर लॉज से सी.एम.डी. चौक)
16. दयालबंद से लिंगियाडीह होते हुए बसंत विहार मार्ग
17. बिलासपुर सीपत मार्ग
18. बिलासपुर पासीद मार्ग
19. महामाया मार्ग से कोनी मार्ग
2०. श्रद्घानंद पहुंच मार्ग (शा.कन्या महाविद्यालय से राजीव गांधी चौक)
21. टेलीफोन एक्सचेंज पहुंच मार्ग (आयोजना अंतर्गत स्वीकृत) (संजय तरण पुष्कर से मंदिर चौक इंंदु चौक अग्रसेन चौक)
22. लिंक रोड पहुंच मार्ग (राजेन्द्र नगर चौक से तारबाहर चौक)
23. कुदुदण्ड मंगला मार्ग (नेहरू चौक से मंगला चौक तक)
24. गांधी चौक से तारबाहर चौक तक
25. गुरुनानक चौक से पावर चौक तक
26. एन.एच.130ए नेहरू चौक से उस्लापुर पुल तक
27. एन.एच. 130 तिफरा ओवर ब्रिज से नहरू चौक तक
28. पेण्ड्रीडीह से नेहरू चौक मार्ग
29. नेहरू चौक से दर्रीघाट मार्ग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post तेलसरा में युवक के हत्या के तीन आरोपी गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त फरसा, टंगिया, लाठी जप्त
Next post प्रीति-पिंकी की गरबा परफॉर्मेंस इस बार सबके लिए होगी फ्री
error: Content is protected !!