July 28, 2019
शोध में किया गया दावा, अवसाद और चिंता से घिरे हैं तो रेड वाइन होगी फायदेमंद

न्यूयॉर्क. शोधकर्ताओं ने हाला (शराब) प्रेमियों के लिए एक खुशखबरी ढूंढ़ निकाली है. शोधकर्ताओं का मानना है कि रेड वाइन में एक ऐसा तत्व पाया जाता है, जिससे अवसाद व चिंता के इलाज में मदद मिल सकती है. पौधों से प्राप्त यह तत्व या प्लांट कंपाउंड रेसवेराट्रोल एक खास एंजाइम के स्राव को रोककर तनाव-रोधी प्रभाव