July 22, 2021
लायंस क्लब संकल्प बिलासपुर का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

बिलासपुर. लायंस क्लब संकल्प बिलासपुर के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन व्यापार विहार स्थित होटल आनंदा इंपिरियल में किया गया। उपस्थित अतिथियों लायंस क्लब संकल्प के सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलवाई। कार्यक्रम की शुरुआत विशिष्ट अतिथि एमजेएफ , लायन जेपी अग्रवाल मल्टीपल काउंसिल चेयर पर्सन एवं एमजेएफ लायन दिलीप भंडारी ने दीप जलाकर की। शपथ