May 9, 2024

लायंस क्लब संकल्प बिलासपुर का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

Logo

बिलासपुर. लायंस क्लब संकल्प बिलासपुर के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन  व्यापार विहार स्थित होटल आनंदा इंपिरियल में किया गया। उपस्थित अतिथियों लायंस क्लब संकल्प के सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलवाई। कार्यक्रम की शुरुआत  विशिष्ट अतिथि एमजेएफ , लायन जेपी अग्रवाल मल्टीपल काउंसिल चेयर  पर्सन एवं एमजेएफ लायन दिलीप भंडारी ने दीप जलाकर की। शपथ अधिकारी लायन आर के सोनी, रीजन चेयर पर्सन 8 ने  अध्यक्ष लायन क्षमा सिंह को, सचिव लायनअरुणा अग्रवाल , कोषाध्यक्ष लायन डॉ अंतरा चंद्राकर, उपाध्यक्ष लायन डॉक्टर प्रकृति वर्मा, सह सचिव लायन किरण सिंह,लायन जानवी चौधरी , लायन किरण मोइत्रा, लॉयन डॉ शिखा  सिंह,  लॉयन एंजेल चौकसे, लॉयन प्रियंका गुप्ता को शपथ दिलाई। कार्यक्रम में लायन  दिनेश अग्रवाल जोन चेयर पर्सन रीजन 8 , ने अध्यक्ष ,सचिव, कोषाध्यक्ष व सभी सदस्यों को लायन वाद के सभी नियमों से अवगत कराया गया और हमें प्रेरणा दी कि हम लायंस क्लब बिलासपुर संकल्प हमेशा अपने सेवा के कार्यों में अग्रसर होते रहे। विशेष शपथ ग्रहण समारोह में संकल्प क्लब के सभी पदाधिकारियों को शपथ के साथ चार्टर पिन और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसमें विशेष वूमेन क्लब की अध्यक्ष लायन सईदा वनक ,लायन डॉक्टर कविता पुजारा लायन कुसुम गोयल ,लायन डॉक्टर कुश श्रीवास्तव ,लायन नीलोफर अंसारी लायन अरविंद दीक्षित जी,लायन कमल छाबड़ा जी,लायन शोभा त्रिपाठी ,लायन अमनदीप होरा,लायन राजकुमार अग्रवाल, लायन दीपक मखीजा,उपस्थित रहे। इस क्लब की सचिव अरुणा अग्रवाल ने क्लब के अब तक के कार्यों का उल्लेख किया,जिसमे मुख्यतः कोरोना काल में  होली के त्योहार में मास्क सैनिटाइजर का वितरण कर बचाव के जागरूक किया।बिलासपुर सेंट्रल जेल में ऑक्सीजन सिलेंडर व एन 95 मास्क 3000  दिया गया। पुलिस विभाग द्वारा मास्क अप अभियान में संकल्प क्लब की ओर से 1000 मास्क का वितरण किया गया, हमारी क्लब की अध्यक्ष लायन क्षमा सिंह ने आगामी योजना को समझाया। हर वर्ग हर समुदाय को जागरूक करना,लायंस क्लब संकल्प बिलासपुर द्वारा मानव सेवा के अतिरिक्त पशु प्रेम एवम गौ वंश के लिए भी आगे बढ़कर कार्य करने का संकल्प लिया। इसमें प्रवासी मजदूरों के लिए स्थाई प्रशिक्षण ,रोजगार ,शहर के बाल भिक्षुकों की समाप्ति पर  विशेष ध्यान देने का संकल्प लिया गया।शहर की गायों को गोठान योजना के अंतर्गत उपयुक्त  हेल्प लाइन नंबर,प्रशासन की मदद द्वारा रोड ऐक्सिडेंट से होने वाले गायों की मृत्युदर, मानव जाति की सुरक्षा के लिए नितांत आवश्यक है। इस प्रकार  हमर बिलासपुर के नवीनीकरण की व्यवस्था में लायंस क्लब बिलासपुर संकल्प का सहयोग हमेशा  रहेगा,क्लब की अध्यक्ष लायन क्षमा सिंह ने बताया की लायन वाद की अवधारणा we serve को love all serve  all में सभी सदस्यों द्वारा मिलकर  साकार करने का संकल्प लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post प्रमोद नायक का आज होगा शपथ ग्रहण
Next post यात्रियों के छूटे सामानों को आरपीएफ ने वापस लौटाया
error: Content is protected !!