May 9, 2024

यात्रियों के छूटे सामानों को आरपीएफ ने वापस लौटाया


बिलासपुर. आरपीएफ मंडल सुरक्षा आयुक्त  ऋषि कुमार शुक्ला के निर्देशन में रेलवे स्टेशन बिलासपुर में प्लेटफार्म गस्त एवं चैकिंग के दौरान लावारिस हालात में पाए गये यात्रीयों के सामानों को सुरक्षित सुपुर्द किया गया। 1.आज  सउनि एस.के.बोेस प्लेटफार्म गस्त एवं चेकिग के दौरान समय करीबन 2 बजे प्लेटफार्म नं. 3 पर एक सैमसंग कम्पन्नी का मोबाईल लावारिस हालात मे पाया गया, उस समय उसमें इनकमिग काल आया, काॅल रिसीव करने पर पता चला कि मोबाइ्रल बृज मिहलागे पिता बेदलाल महिलागे उम्र 18 वर्ष निवासी हरदी विशाल बलौदा थाना जिला-जाजगीर चांपा मोबाईल नं 62677177137 का है, जिसे बताया गया कि मोबाइल रेसुब/पोस्ट/बिलसापुर में है, उक्त व्यक्ति के रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बिलासपुर में उपस्थित होने पर  पुछताछ किया गया तो बताया की वह प्लेटफार्म टिकट (टिकट नं 39196675) लेकर अपने दोस्तो को छोडने रेलवे स्टेशन बिलासपुर मे आया था, जिनकी गाडी प्लेटफार्म 3 पर छतीसगढ एक्सप्रेस थी, मै प्लेटफार्म पर अपने दोस्तो के साथ बैठा था, गाडी निकलने के बाद स्टेशन के बाहार आ गया और सैमसंग कम्पनी का मोबाईल जिसकी कीमत 6000रू थी वह प्लेटफार्म पर ही छुट गया, मोबाईल की पहचान करने पर उक्त व्यक्ति को मोबाईल सुपुर्द किया गया तथा। 2. सउनि के.पी.तिवारी एव आरपीएसएफ के आ. संदीप प्लेटफार्म गस्त एवं चेकिग के दौरान समय 3 बजे प्लेटफार्म नं. 1 पर एक ओपो कम्पन्नी का मोबाईल लावारिस हालात मे पाया गया, उस मोबाईल से काॅल करने पर पता चला की यह मोबाईल किसी गीता महन्त महिला का है, जो उज्जैन से यात्रा कर के बिलासपुर आई है, उक्त अधिकारी द्वारा बताया गया की उन का मोबाईल रेसुब/पोस्ट/बिलासपुर मे रखा है, आकर ले जा सकती है, समय करीबन 4 बजें एक महिला नाम गीता महन्त पति बिसाहूदास महन्त उम्र 50 वर्ष निवासी इतवारी बाजार पुरानी बस्ती गुरूद्वारा रोड जिला कोरबा छ.ग, मोबाईल नं 9749719326 रेसुब/पोस्ट/बिलासपुर में आई पुछताछ करने पर बताया की वह गाडी संख्या 08233 से पीएनआर नं 8638984253 कोच न एस 7 के बर्थ नं 4 पर उज्जैन से बिलासपुर तक यात्रा कर रही थी, बिलासपुर गाडी के पहुचने के बाद प्लेटफार्म 1 पर थोडी देर के लिए बैठ गई थी, तो ओपो मोबाईल सिम आईडिया 7049719326 जिस की कीमत 8000रू वही पर रखा रह गया और मै चली गई, कुछ देर पहले मेरे पास मेरी सहेली का फोन आया और बताया की मेरा मोबाईल रेसुब/पेास्ट/बिलासपुर मे है, तो लेने आई हुॅ, पोस्ट मे जमा मोबाईल को महिला को दिखाया गया, मोबाईल की पहचान करने पर उक्त महिला को मोबाईल सुपुर्द किया गया। इस प्रकार की घटनाए रेलवे स्टेशन/बिलासपुर पर आये दिन होती रहती है, और रेसुब के अधिकारी एवं बल सदस्यों के द्वारा हर रोज यात्रीयों को उन के सामान जैसे की बैग, मोबाईल फोन इत्यादि सामानों को सही सलामत सुपुर्द किया जा रहा है, और भविष्य मे भी मंडल सुरक्षा आयुक्त  के दिशार्निदशों का पालन करते हुए रेसुब/पोस्ट/बिलासपुर यात्रीयों को बेहतर सुरक्षा एवं सहायता प्रदान कि जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post लायंस क्लब संकल्प बिलासपुर का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न
Next post कच्चे तेल के दाम में गिरावट के बावजूद पेट्रोल-डीजल का दाम बढ़ना चिंताजनक
error: Content is protected !!