October 3, 2021
6 वर्ष की रूहानी और 84 साल के विंग कमांडर भी हुए सफाई अभियान में शामिल

नोयडा. वर्ल्ड क्लास नोयडा और नव ऊर्जा संस्थान के 3 दिवसीय सफाई अभियान में भागीदारी करते हुए लोटस पानाचे के रेसिडेंट , ग्लोबल फाउंडेशन संस्थान, ए रूपी ए डे और 7X वेलफेयर टीम ने साथ मिलकर सबेरे 7.30 एकत्रित होकर 9 बजे तक सेक्टर 110 में जनपथ मार्ग पर सफाई अभियान चलाया गया। विंग कमांडर बक्शी