May 2, 2024

6 वर्ष की रूहानी और 84 साल के विंग कमांडर भी हुए सफाई अभियान में शामिल


नोयडा. वर्ल्ड क्लास नोयडा और नव ऊर्जा संस्थान के 3 दिवसीय सफाई अभियान में भागीदारी करते हुए लोटस पानाचे के रेसिडेंट , ग्लोबल फाउंडेशन संस्थान, ए रूपी ए डे और 7X वेलफेयर टीम ने साथ मिलकर सबेरे 7.30 एकत्रित होकर 9 बजे तक सेक्टर 110 में  जनपथ मार्ग पर सफाई अभियान  चलाया गया।


विंग कमांडर बक्शी जिनकी उम्र 84 वर्ष है उन्होंने उसमे भागदारी लेते हुए इस सफाई अभियान की कड़ी में युवाओं द्वारा आगे लगातार बढ़ने का निवेदन किया।


6 वर्ष की रूहानी ने पहली बार सफाई अभियान का हिस्सा बनते खुशी जाहिर की और शौक से कूड़ा उठाया। नोयडा प्राधिकरण के स्वस्थ विभाग का भी साथ मिला जिन्होंने मिलके इसमे हिस्सा लिया। आज के इस कार्यक्रम की शुरुआत स्वच्छता शपथ के साथ की गयी और इसे आगे जारी रखने की बात की।

आज आर्गेनिक और इनऑर्गेनिक मिलाकर लगभग 150 किलो कूड़ा एकत्रित किया गया। वहां रास्तों पर लगे छोटे दुकानदारों को भी इस अभियान से अवगत किया गया  और कूड़ादान रखने के बारे में हिदायत दी गई।

आगे भी ये अभियान जारी रहेगा जिससे नोयडा को स्वस्थ वायु और जल मिल सके और पूरे भारत मे स्वच्छता रैंकिंग में अपनी भागिदारी मजबूत कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post फैन के हाथ में अपने नाम का टैटू देख हैरान हुए R Madhavan, दिया ये रिएक्शन
Next post अंतर्राष्ट्रीय कॉफी दिवस – संतुलित मात्रा में कॉफ़ी का सेवन से कई रोगों के लिए औषधि के रुप में भी काम आती है : योग गुरु
error: Content is protected !!