July 3, 2020
नाशपाती का विक्रय कर महिला समूह को हुई 44 हजार रूपये की आय

बलरामपुर/धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी. विकासखण्ड कुसमी के नटवरनगर स्थित शासकीय उद्यान में लगाये गये नाशपाती की नीलामी में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की लक्ष्मी स्वसहायता समूह को बिक्री का मौका मिला था। समूह की महिलाओं ने नाशपाती का विक्रय कर 44 हजार 274 रूपये की शुद्ध आय प्राप्त की है। उद्यानिकी विभाग द्वारा इस वर्ष नाशपाती