September 11, 2022
रिसाली की महिलाओं के अधिकार पर अतिक्रमण कर रहा है महापौर का पीए

अत्यंत व्यथित करने वाला विषय है कि, रिसाली महापौर का पीए रिसाली निगम की अपील समिति के समक्ष प्रस्तुत अपील दस्तावेजों को दबाकर रिसाली के महिलाओं के अधिकार को संरक्षित करवाने के अपील प्रकरण मामले को लंबित कर रहा है और नियम विरुद्ध तरीके से इस मामले को निगम अपील समिति की कार्यवाही में आने