संगम प्राथमिकता उपभोक्ता सह. भंडार की सदस्यता सूची पर दावा आपत्ति 10 अप्रैल तक : संगम प्राथमिकता उपभोक्ता सहकारी भंडार मर्यादित भक्त कंवर राम नगर वार्ड क्र. 05 विकासखण्ड बिल्हा की सदस्यता सूची का प्रकाशन संस्था कार्यालय, विकासखण्ड कार्यालय, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मुख्य शाखा एवं उप पंजीयक सहकारी संस्थाए में प्रकाशित कर दिया गया