May 13, 2024

एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास खबरें…

संगम प्राथमिकता उपभोक्ता सह. भंडार की सदस्यता सूची पर दावा आपत्ति 10 अप्रैल तक : संगम प्राथमिकता उपभोक्ता सहकारी भंडार मर्यादित भक्त कंवर राम नगर वार्ड क्र. 05 विकासखण्ड बिल्हा की सदस्यता सूची का प्रकाशन संस्था कार्यालय, विकासखण्ड कार्यालय, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मुख्य शाखा एवं उप पंजीयक सहकारी संस्थाए में प्रकाशित कर दिया गया है।
समिति के सदस्यता सूची के संबंध में दावा-आपत्ति 10 अप्रैल 2022 तक प्रस्तुत कर सकते है।

जिले में पदस्थ प्रशासनिक अधिकारियों के मध्य नया कार्य विभाजन :  कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर ने जिले में पदस्थ प्रशासनिक अधिकारियों के मध्य नया कार्य विभाजन का आदेश जारी किया है।  नये कार्य विभाजन के अनुसार संयुक्त कलेक्टर श्री एस.एस.दुबे को अपने वर्तमान प्रभार के साथ-साथ राजस्व मोहर्रिर एवं प्रमाणपत्रों के सत्यापन के लिए  प्रभारी अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है। इसी प्रकार संयुक्त कलेक्टर श्री अजीत पुजारी को सिटी मजिस्ट्रेट थाना जीआरपी, आ.जा.क., तोरवा, सिटी कोतवाली, सिरगिट्टी, कोनी एवं जनसूचना अधिकारी सूचना का अधिकार एवं नियमित तौर सुनिश्चित अंतराल पर प्रकाशित की जाने वाली सूचनाओं हेतु प्रभारी अधिकारी, मुद्रा योजना, जनधन योजना, आवक जावक शाखा, सहायक अधीक्षक सामान्य शाखा, जनगणना, नवोदय विद्यालय, केन्द्रीय विद्यालय, नेहरू युवा केन्द्र, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना सहित समस्त बीमा योजनाएं, सिटीजन चार्टर एवं तृतीय लिंग व्यक्तियों के समस्याओं से संबंधित कार्य सौंपे गए है।

मतदाता सूचियां पुनरीक्षित करने के लिए रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने पंचायत उप निर्वाचन 2022 के लिए मतदाता सूचियां पुनरीक्षित करने के लिए अनुविभागीय अधिकारियों एवं तहसीलदारों को रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा अपर कलेक्टर को अपीलीय अधिकारी नियुक्त किया है। जारी आदेश के अनुसार जनपद पंचायत बिल्हा से संबंधित ग्राम पंचायत पेण्डरवा (द), भरारी, बाम्हु, बेलटुकरी, मोहतराई, सिलपहरी, भैंसबोड़, उच्चभट्टी, नगोई, सरवानी, हिर्री, चकरभाठा एवं उड़गन के लिये अनुविभागीय अधिकारी बिल्हा रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (पंचायत) होंगे एवं इन्हीं क्षेत्रों के लिए तहसीलदार बिल्हा सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी होंगे। जनपद पंचायत मस्तूरी से संबंधित ग्राम पंचायत मस्तूरी, नवागांव मं., कोहरौदा, भिलौनी, केवटाडीह भू., ओखर, चौहा, कोसमडीह, भटचौरा, मुड़पार (खो) एवं रांक के लिए अनुविभागीय अधिकारी मस्तूरी रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (पंचायत) होंगे एवं इन्हीं क्षेत्रों के लिए तहसीलदार मस्तूरी सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी होंगे। जनपद पंचायत कोटा से संबंधित ग्राम पंचायत रानीगांव, पोड़ी सलका, नवागांव कर्रा एवं चपोरा के लिए अनुविभागीय अधिकारी कोटा रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (पंचायत) होंगे एवं इन्हीं क्षेत्रों के लिए तहसीलदार कोटा सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (पंचायत) होंगे। इसी प्रकार जनपद पंचायत तखतपुर से संबंधित ग्राम पंचायत नेवरा, बेलटुकरी, भुण्डा, घोंघाडीह, गोकुलपुर, विजयपुर, चिचिरदा, जूनापारा, खम्हरिया, बांधा, रानीडेरा एवं दर्री के लिए अनुविभागीय अधिकारी तखतपुर रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (पंचायत) होंगे एवं इन्हीं क्षेत्रों के लिए तहसीलदार तखतपुर सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी होंगे।

फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने के लिए कार्यक्रम जारी : छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार त्रिस्तरीय पंचायतों के उप चुनाव 2022 हेतु फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने के लिए कार्यक्रम जारी किए गए है। जारी कार्यक्रम के अनुसार प्रथम चरण में 05 अप्रैल को रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की नियुक्ति, 06 अप्रैल को प्रारंभिक प्रारूप निर्वाचक नामावली तैयार करने के लिए कर्मचारियों की नियुक्ति एवं प्रशिक्षण, 12 अप्रैल को भारत निर्वाचन आयोग की 1 अप्रैल 2022 की स्थिति में तैयार विधानसभावार अद्यतन निर्वाचक नामावली की दो प्रतियां जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त करना और जनपद पंचायतवार भागों में बांटना, 13 अप्रैल को जनपद पंचायतवार निर्वाचक नामावली रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को उपलब्ध कराना, 18 अप्रैल को प्रत्येक ग्राम पंचायत की प्रारंभिक निर्वाचक नामवली में सम्मिलित वार्डाें का मौके पर मिलान एवं सत्यापन करना और आधार पत्रक तैयार करना, सूची में आवश्यक संशोधन करना किया जाएगा। इसी प्रकार 22 अप्रैल को प्रारंभिक निर्वाचक नामावली के आधार पत्रक अनुसार पीडीएफ ऑनलाईन सॉफ्टवेयर के माध्यम से तैयार करना एवं मुद्रण कराना, जांच कराना, 25 अप्रैल को चेकलिस्ट की जांच में पाई गई त्रुटियांे का सुधार करना एवं ग्राम पंचायतवार पी.डी.एफ. तैयार करना, दो प्रति मुद्रण कराना, रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा दोनों प्रति में हस्ताक्षर करना, पी.डी.एफ. सहित दोनों प्रति (निर्वाचक नामावली) जिला निर्वाचन अधिकारी को उपलब्ध कराना, 26 अप्रैल को जिला कार्यालय द्वारा जनपद पंचायतवार प्रारंभिक निर्वाचक नामावली अनुबंधित मुद्रणालयों को मुद्रण हेतु सौंपना, 27 अप्रैल को जनपद पंचायतवार मुद्रिक निर्वाचक नामावली प्राप्त करना और उन्हें रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को उपलब्ध कराना एवं निर्वाचक नामावली प्रकाशन के संबंध में सूचना प्रारूप भेजना। द्वितीय चरण में 29 अप्रैल को निर्वाचक नामावली के संबंध में सार्वजनिक सूचना का प्रकाशन और दावे तथा आपत्तियों प्राप्त करने के कार्य की शुरूआत, 7 मई को दोपहर 3 बजे तक दावे, आपत्तियां प्राप्त करने की अंतिम तिथि होगी, 12 मई प्राप्त दावों एवं आपत्तियों का निपटारे की अंतिम तिथि, 17 मई को रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को दावा प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि, 21 मई को प्राप्त दावों का निराकरण किया जाएगा। निराकरण आदेश पारित होने के 05 दिवस के भीतर दावों एवं आपत्तियों के निराकरण आदेश के विरूद्ध अपील करने की अंतिम तिथि, 23 मई को ग्राम पंचायतवार अनुपूरक सूचियों एवं पी.डी.एफ. तैयार करना तथा पी.डी.एफ. मुद्रण हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपना, 24 मई को अनुपूरक सूचियां मूल प्रारंभिक सूचियों के साथ जोड़ा जाएगा, 25 मई को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा किया जाएगा।

रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त : नगर पालिका उप निर्वाचन 2022 हेतु नगर पालिक निगम बिलासपुर क्षेत्र के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बिलासपुर को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार बिलासपुर सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी होंगे। रजिस्ट्रीकरण से संबंधित कार्य के लिए अपर कलेक्टर बिलासपुर को अपीलीय अधिकारी नियुक्त किया गया है।

प्रशासनिक अधिकारियों की अनुपस्थिति में कार्य करेंगे लिंक अधिकारी : कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों के पूर्व में जारी कार्य विभाजन आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए जिला मुख्यालय में पदस्थ प्रभारी अधिकारियों एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारियों में से किन्हीं के अवकाश में रहने अथवा मुख्यालय से बाहर रहने की स्थिति में लिंक अधिकारी नियुक्त किये गये है। संयुक्त कलेक्टर मोनिका वर्मा की अनुपस्थिति में संयुक्त कलेक्टर एस.एस.दुबे प्रथम लिंक अधिकारी, संयुक्त कलेक्टर अवधराम टण्डन द्वितीय लिंक अधिकारी होंगे। इसी प्रकार संयुक्त कलेक्टर अवधराम टण्डन की अनुपस्थिति में डिप्टी कलेक्टर हरिओम द्विवेदी प्रथम लिंक अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर अजीत पुजारी द्वितीय लिंक अधिकारी होंगे। डिप्टी कलेक्टर एस.एस.दुबे के अनुपस्थिति में संयुक्त कलेक्टर श्रीमती मोनिका वर्मा प्रथम लिंक अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर हरिओम द्विवेदी द्वितीय लिंक अधिकारी होंगे। संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अंशिका पाण्डेय की अनुपस्थिति में डिप्टी कलेक्टर मनोज केसरिया प्रथम लिंक अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर एस.एस.दुबे द्वितीय लिंक अधिकारी होंगे। इसी प्रकार डिप्टी कलेक्टर मनोज केसरिया के अनुपस्थिति में डिप्टी कलेक्टर अजीत पुजारी प्रथम लिंक अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अंशिका पाण्डेय द्वितीय लिंक अधिकारी होंगी। डिप्टी कलेक्टर अजीत पुजारी के अनुपस्थिति में डिप्टी कलेक्टर हरिओम द्विवेदी प्रथम लिंक अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर अवधराम टण्डन द्वितीय लिंक अधिकारी होंगे। डिप्टी कलेक्टर हरिओम द्विवेदी के अनुपस्थिति में डिप्टी कलेक्टर अजीत पुजारी प्रथम लिंक अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर मनोज केसरिया द्वितीय लिंक अधिकारी होंगे।

कृषि मास मीडिया समिति की बैठक संपन्न :  कृषि मास मीडया समिति की बैठक संभागीय संयुक्त संचालक कृषि, बिलासपुर कार्यालय में गूगल मीट के माध्यम से ऑनलाईन संपन्न हुआ। इस बैठक में अप्रैल 2022 में आकाशवाणी केन्द्र बिलासपुर से आयोजित होने वाले विषय एवं वार्ताकार तय किये गये। आकाशवाणी बिलासपुर से किसानवाणी कार्यक्रम के अंतर्गत 01 अप्रैल से 31 अप्रैल 2022 तक रात्रि 07ः30 से रात्रि 08 बजे तक हैलों किसानवाणी, सफल कृषक से भेंट, ग्राम सभा, ग्रीष्मकालीन चारा उत्पादन तकनीक आदि से संबंधित विषयों पर चर्चा की जाएगी।

गर्मी एवं ‘‘लू‘‘ से बचाव के लिए जारी किए गए दिशा निर्देश :  राज्य सहित जिले के विभिन्न हिस्सो में भीषण गर्मी तथा ‘‘लू’’ के प्रकोप को देखते हुए प्रशासन द्वारा बचाव के निर्देश जारी किये गए है। गर्मी एवं ‘‘लू’’ के बचाव के लिए आम जनता को जागरूक करने के लिए ग्राम पंचायत से लेकर जिला स्तर तक प्रचार-प्रसार की कार्यवाही की जा रही है। इसके अंतर्गत ‘‘लू’’ से बचाव के तरीको का पाम्पलेट तैयार कर ब्लॉक तहसील तथा जिला स्तर के विभिन्न स्थानोे पर चस्पा की जा रही है। ‘‘लू’’एवं गर्मी के बचाव के लिए जिला मुख्यायलयो में कंट्रोल रूम भी स्थापित किए गए है। इस कंट्रोल रूम के माध्यम से ‘‘लू’’ लगने की स्थिति तत्काल चिकित्सा सहायता एवं अन्य राहत प्रदान किया जा रहा है।  जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतो में ‘‘लू’’ से बचाव के संबंध में जागरूक करने के लिए मुनादी कराई जा रही है तथा ग्राम सभाओं में पाम्पलेट बंाटा जा रहा है। ‘‘लू’’ से अत्याधिक प्रभावित स्थानों में मोबाईल चिकित्सा दल की व्यवस्था की गई हैं ताकि प्रभावितों को तत्काल इलाज प्रदान किया जा सके। ‘‘लू’’ से बचाव के लिए आंगनबाड़ी केंन्द्रों में पेयजल तथा ओ.आर.एस. घोल की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। तेज गर्मी के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की समस्या भी उत्पन्न होती है। ऐसी परिस्थिति मे पानी की अबाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए हैण्डपंपो का मरम्मत का कार्य भी किया जा रहा है। जिन स्थानों में जल आपूर्ति की व्यवस्था नही है। या जहा पर जल स्तर नीचे चला गया हो वहा टैंकर के माध्यम से पानी की आपूर्ति की जा रही है, ताकि ग्रामीण एंव आम जनता को किसी भी प्रकार की समस्या न हो।

लोगों की समस्याओं का निवारण करने हर ग्राम पंचायत में शिविर की आज से शुरूआत : आम जनता की समस्याओं का यथासंभव मौके पर निराकरण एवं शासकीय योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के लिए बिलासपुर जिले में कल 7 अप्रैल से ग्राम पंचायत स्तरीय शिविरों की श्रृखला आयोजित की जा रही है। ये शिविर कल 7 अप्रैल से शुरू होकर 18 अप्रैल तक चलेंगी। जिला कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर के मार्गदर्शन में शिविर आयोजन की विस्तृत कार्य-योजना तैयार की गई है। कलेक्टर स्वयं इस दौरान अनेक शिविरों में आकस्मिक रूप से उपस्थित होकर जनता की समस्याएं सुनेंगे। शिविर संबंधित ग्राम पंचायत मुख्यालय के पंचायत भवन में सवेरे 9 बजे से शाम 6 बजे तक संचालित होंगे। शिविर की सफलता के लिए जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को जिला स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। वे रोजमर्रा से जुड़ी योेजनाओं और सुविधाओं की ताजा हालात से ग्रामीणों से रिपोर्ट लेकर जिला प्रशासन को अवगत कराएंगे। कलेक्टर डॉ. मित्तर ने शिविर का अधिकाधिक लाभ उठाने की अपील आम जनता से की है। अपर कलेक्टर श्रीमती जयश्री जैन ने बताया कि जिले की सभी 483 ग्राम पंचायतों में समस्या निवारण शिविर आयोजित की जा रही हैं। शिविर में प्रमुख रूप से ग्रामीणों, किसानों और श्रमिकों की छोटी-छोटी समस्याओं का निराकरण किया जायेगा। शिविर में दिन भर ग्राम पंचायत के सचिव, पटवारी आरएईओ मौजूद रहेंगे। शासकीय योजनाओं की जानकारी और इनका लाभ उठाने के तरीकों भी लोंगों को अवगत कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि 7 अप्रैल को कल बिल्हा विकासखण्ड के ग्राम तेलसरा, भिल्मी, सेंदरी, बेलटुकरी, हरदीकला, भोजपुरी, मुरकुटा, उच्चभट्ठी, परसाही, लोफन्दी, गोढ़ी, भरवीडीह, बेलतरा, मानिकपुर एवं भटगांव में शिविर आयोजित की गई है। कोटा विकासखण्ड में 7 अप्रैल को तुलुफ, बरपाली, बानाबेल, मझवानी, जोगीपुर, सेमरा, धुमा, खोंगसरा, गोबरीपाट, रमदेई, दारसागर, मस्तुरी विकासखण्ड में 7 अप्रैल को रिसदा, डोडकी, हिण्डाडीह, चकरबेढ़ा, कोनी, मचखण्डा, बिटकुला, टिकारी, पेण्ड्री, ठरकपुर, मस्तूरी, सीपत, नरगोड़ा, खोंधरा,जुहली तथा तखतपुर विकासखण्ड में 7 अप्रैल को कंचनपुर, रानीडेरा, पोड़ीकला, बांधा, लिम्हा, सिलतरा, बहुरता, बेलपान, सोनबंधा, बेलगहना, बीजा, राजपुर एवं देवरीखुर्द में शिविर आयोजित किया गया है। जिला स्तरीय नोडल अधिकारी जिला प्रशासन को निर्धारित प्रारूप में मैदानी कर्मचारियों की उपस्थिति एवं योजनाओं के क्रियान्वयन की ताजा हालात से अवगत कराएंगे। इनमें प्रमुख तौर से पटवारियों की उपस्थित एवं काम-काज का पर्यवेक्षण, स्कूल एवं आश्रमों में मध्यान्ह भोजन की स्थिति, शासकीय स्कूलों के खुलने एवं शिक्षकों की उपस्थिति, राशन दुकान खुलने एवं वितरण की जानकारी, राजीव गांधी भूमिहीन कृषकों की भुगतान की स्थिति, पेंशन भुगतान, हेण्डपम्प, हाट बाजार क्लिनिक, आंगनबाड़ी केन्द्र के खुलने एवं पूरक पोषण आहार वितरण की स्थिति, गोबर खरीदी एवं भुगतान की स्थिति, मनरेगा भुगतान, पंचायत में सचिव एवं आरएईओ की उपस्थिति सहित अन्य विषयों की जानकारी समाहित होगी।

जिले के गौठानों में गौठान पहुंच दिवस कार्यक्रम 8 अप्रैल को :  गौठानों में आर्थिक गतिविधियां तेजी से बढ़ रही है। इसे और सुदृढ़ करने के लिए 08 अप्रैल को सभी गौठानों में गौठान पहुंच दिवस कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर ने गौठानों में नोडल अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। सभी जिलाधिकारियों को ग्रामीण, शहरी एवं आवर्ती चराई का निरीक्षण करने, 04 से 05 घंटे गौठानों की गतिविधियों का अवलोकन करने, गौठान समितियों, स्व सहायता समूहों, चरवाहों एवं ग्रामवासियों से चर्चा करने और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए सुधारात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। जिले के 240 गौठानों में गौठानों की गतिविधियों का अवलोकन करने के लिए नोडल अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। सभी नोडल अधिकारी गौठानों की भौतिक प्रगति, वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन और बिक्री, संचालित एवं प्रस्तावित गतिविधियों एवं गौठानों से संबंधित मांग एवं समस्या की जानकारी निर्धारित प्रपत्र में एकत्र कर 12 अप्रैल तक प्रतिवेदन जमा करेंगे।

किसानों को अधिक से अधिक सहूलियत देना हमारा लक्ष्य: संभागायुक्त :  संभागायुक्त डॉ. संजय अलंग ने आज यहां बिलासपुर संभाग के अपर कलेक्टरों की बैठक लेकर लंबित राजस्व प्रकरणों की गहन समीक्षा की। उन्होंने कहा कि किसानों को अधिक से अधिक सहूलियत देना हमारा लक्ष्य है। संभागायुक्त ने ग्रामीण सचिवालय लगाने और गांवों में पटवारी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। लंबित बटांकन प्रकरणों को अभियान चलाकर निराकृत करने कहा। उन्होंने मैदानी अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों का सघन दौरा कर समय-सीमा में राजस्व प्रकरणों का निपटारा करने के निर्देश दिए। बैठक में संभागायुक्त ने अविवादित, विवादित नामांतरण, अविवादित, विवादित बंटवारा, सीमांकन, व्यपवर्तन, आरबीसी 6-4 के तहत आर्थिक सहायता, किसान पुस्तिका, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, अतिक्रमित भूमि का व्यवस्थापन, स्लम पट्टा धारकों को मालिकाना हक प्रदान करने की प्रगति, पटवारी की उपलब्धता एवं उनके द्वारा किये जा रहे कार्याें का संपादन, भू राजस्व वसूली जैसे बिन्दुओं पर राजस्व विभाग द्वारा किये जा रहे कामकाज की विस्तार से समीक्षा की। संभाग में अविवादित बटांकन के 02 हजार 906 एवं विवादित बटांकन के 08 हजार 61 प्रकरणों पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए अभियान चलाकर इनका निराकरण करने के निर्देश दिए। संभागायुक्त ने पटवारियों की उपलब्धता हल्कों पर सुनिश्चित करने कहा। इसी प्रकार सीमांकन के 08 हजार 127, अविवादित नामांतरण के 60 हजार 455 प्रकरणों सहित राजस्व के अन्य लंबित प्रकरणों का निपटारा समय-सीमा में करने के निर्देश दिए। बिजली संबंधित समस्याओं के त्वरित निराकरण के दिए निर्देश – संभागायुक्त डॉ. संजय अलंग ने आमजनता के बिजली संबंधी समस्याओं के संबंध में जानकारी ली। डॉ. अलंग ने कहा कि जनता और किसानों के बिजली बिल से संबंधित समस्या तथा विद्युत संबंधी अन्य आवेदनों का त्वरित निराकरण सुनिश्चित करने के लिए मॉनिटरिंग सिस्टम बनाए। डॉ. अलंग ने उपभोक्ताओं के आवेदनों का समय-सीमा में निराकरण करने के लिए शिविर आयोजित करने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए। संभागायुक्त डॉ. अलंग ने कृषि पंप विद्युतीकरण के संबंध में भी जानकारी ली। कार्यकारी निदेशक श्री संजय पटेल ने बताया कि कृषक जीवन ज्योति योजना के अंतर्गत संभाग के सभी जिलों में 315 करोड़ की छूट प्रदान कर 68 हजार 800 से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है। बैठक में उपायुक्त श्रीमती अर्चना मिश्रा, अखिलेश साहू, विद्युत विभाग बिलासपुर के कार्यकारी निदेशक संजय पटेल, रायगढ़ के कार्यकारी निदेशक ए.पी. सिंह सहित संभाग के सभी जिलों के कार्यपालन अभियंता एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post “बृज के गोपाल” में दिखेगी पारस अरोड़ा और मनुल चूडास्मा की जोड़ी
Next post मुख्यमंत्री ने रतनपुर में मां महामाया का किया दर्शन
error: Content is protected !!