March 6, 2021
सुबह होते ही मिलता है खाना भरपेट, मजदूरी के लिए नहीं होता लेट : शहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन्न योजना से श्रमिकों की मिट रही भूख

रायपुर. संतोषी नगर के दिलीप दीप हो या पेंशनबाड़ा का बबलू खान, भिलाई के योगेश हो या नवापारा राजिम में रहने वाले राधे तांडी। ये सभी श्रमिक है। इनकी दिनचर्या की शुरुआत प्रातः 5 से 6 बजे ही शुरू हो जाती है। भले ही इन मजदूरों को रात में सोने से पहले आने वाले दिन