वर्धा. महात्‍मा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हिंदी विश्‍वविद्यालय में संस्‍कृत सप्‍ताह के उद्घाटन कार्यक्रम में साप्ताहिक संस्कृत-भवितव्यम् नागपुर के प्रकाशक एवं संस्था सचिव डॉ. चंद्रगुप्त श्रीधर वर्णेकर ने कहा कि संस्‍कृत भाषा संगणकीय विज्ञान की उद्घोषणा करती है। महादेवी वर्मा सभागार में 25 अगस्‍त को आयोजित कार्यक्रम की अध्‍यक्षता प्रतिकुलपति प्रो. हनुमानप्रसाद शुक्‍ल ने की। संस्कृत सप्ताह