बिलासपुर. बिलासपुर में 1998 से लावारिस लाशों का कफन दफन करने वाली संस्था पहल ने गरीबों को सर्व पितृ मोक्ष अमावस्या के अवसर पर अन्न दान किया। कार्यक्रम की शुरुआत महमंद रोड स्थित ब्राह्म निवास  से की गई। वहां महापौर  रामशरण यादव एवं सभापति  शेख नजीरुद्दीन के द्वारा गरीबों को सूखा राशन वितरित किया गया।