हेल्फर, आया, अटेंडेंट पदों के आवेदन आमंत्रित : दिव्यांग बच्चों के लिए संचालित समावेशी शिक्षा के तहत गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के विकासखण्डों में संचालित समावेशी संसाधन स्त्रोत केंद्रों के लिए निश्चित मानदेय पर हेल्फर, आया एवं अटेंडेंट की भर्ती की जाएगी। पदों से संबंधित आवश्यक योग्यता, नियम एवं शर्ते तथा आवेदन का प्रारूप www.bilaspur.gov.in में उपलब्ध है।