April 25, 2020
MS Dhoni के ‘कोच’ भी रह चुके हैं रामानंद सागर के श्रीकृष्ण, निभा चुके हैं ये फेमस किरदार

नई दिल्ली. रामानंद सागर के सीरियल श्रीकृष्ण में सर्वदमन बनर्जी (Sarvadaman Banerjee)की मनमोहक मुस्कान से लोग भी मंत्रमुग्ध हो जाते थे. श्रीकृष्ण के रूप में वह लोगों के दिलों में कृष्ण की तरह ही बैठे हुए हैं, हालांकि उनके इस किरदार से प्रभावित हो कर उन्हें कई और सीरियल और फिल्में मिली थी, ज्यादातर ये फिल्में अध्यात्म पर