January 30, 2021
चिटफण्ड के आरोपी की जमानत खारिज

निवाड़ी. शासन की ओर से मामले में पैरवी कर रहे सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी एवं विशेष लोक अभियोजक निवाड़ी पंकज द्विवेदी ने बताया कि जिला निवाडी के निवासियों द्वारा कलेक्टर एवं एसपी को सनसाईन इन्फ्रा विल्ट लिमिटेड राय प्लेस कम्पेक्स लिमिटेड दिल्ली एवं उसके एजेन्ट द्वारा धोखाधडी कर रूपये दुगुना करने का आश्वासन देकर