July 16, 2020
माकपा के तेवर तीखे, जन मांगों पर महापौर को ज्ञापन सौंपकर बजट में प्रावधान करने की मांग की

कोरबा. कोरबा नगर निगम की आगामी समय मे होने वाली सामान्य सभा की बैठक और बजट प्रस्तावों के लिए माकपा ने अपने तीखे तेवरों का इज़हार कर दिया है। पार्टी ने कोरबा निगम क्षेत्र की आम जनता की समस्याओं पर केंद्रित 13 सूत्रीय मांगपत्र महापौर को थमा दिया है और इन जन मांगों की पूर्ति