June 26, 2022
लद्दाख पहुंचा तीर्थयात्रियों का जत्था सिंधु तट पर होगी पूजा

बिलासपुर. राष्ट्रीय एकता,गौरव और स्वाभिमान का प्रतीक सिन्धु दर्शन महोत्सव आरम्भ हो चुका है, 26वें सिन्धु दर्शन महोत्सव में शामिल होने के लिए भारतीय सिन्धू सभा के नेतृत्व में भी तीर्थयात्रियों का जत्था जम्मू,श्रीनगर तथा करगिल होते हुए लेह-लद्दाख पहुंच चुका है। और एक जत्था चंडीगढ़, मनाली होते हुए भी लेह पहुंचा है, देशभर से