July 28, 2021
फसल मुआवजा प्रकरण : एसईसीएल ने मांगा दस दिनों का समय, माकपा-किसान सभा ने कहा – हर दूसरे दिन होगा सीएमडी का पुतला दहन

कोरबा. बलगी कोयला खदान की डि-पिल्लरिंग और भू-धसान के कारण सुराकछार बस्ती के 100 से अधिक किसानों के फसल नुकसान के मुआवजे की फ़ाइल एसडीएम कार्यालय से चलकर एसईसीएल कार्यालय तक पहुंच गई है। एसईसीएल प्रबंधन ने अब माकपा और किसान सभा नेताओं से मुआवजा वितरण के लिए दस और दिनों की मोहलत मांगी है।