बिलासपुर/अनीश गंधर्व. धान खरीदी केंद्रों में किसानों से आधा से एक किलो धान ज्यादा लिया जा रहा है। सोसायटी प्रबंधक किसानों से ज्यादा धान तौल रहे। मौके पर जब अधिकारी जांच करते है तो उल्टे धूप में धान सुखना बताकर अपनी मनमानी करने में तुले है। हर तौल में आधा से एक किलो धान ज्यादा