October 8, 2021
हसदेव बचाओ पदयात्रा का सर्व आदिवासी समाज के युवा प्रभाग ने महामाया चौक पर किया स्वागत

बिलासपुर. हसदेव बचाओ पदयात्रा आज पाली जिला कोरबा से चलकर बिलासपुर जिले के रतनपुर पहुँची। रास्ते मे मेलनाडीह में बी एस टेकाम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पदयात्रा में शामिल होकर एकजुटता प्रदर्शित की। शाम को रतनपुर पहुँचते ही महामाया चौक में सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष परते सहित आर