वर्धा. महात्‍मा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हिंदी विश्‍वविद्यालय के पूर्व वित्ताधिकारी संजय भास्कर गवई का शनिवार 15 अक्‍टूबर को पुणे में देहावसान हुआ है। उनका जन्‍म 17 अगस्‍त, 1952 को हुआ था। श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कुलपति प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल ने कहा कि विश्‍वविद्यालय के बनने की प्रक्रिया में श्री गवई का बड़ा योगदान रहा है।