June 26, 2022
प्लेनेटेरियम में शो देखकर छात्रों ने कहा अद्भुत, अकल्पनीय

बिलासपुर. 25 जून को देश में स्मार्ट सिटी मिशन के सात वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा “सात वर्ष का हर्ष” आयोजन करते हुए अलग-अलग स्कूल के छात्र-छात्राओं को प्लेनेटेरियम का भ्रमण कराया गया। इस दौरान प्लेनेटेरियम में शो देखकर रोमांचित बच्चों ने कहा यह तो अद्भुत और अकल्पनीय है।