January 16, 2021
बीजेपी में जाने की अफवाहें गलत, मैं टीएमसी के साथ : शताब्दी रॉय

कोलकाता. टीएमसी सांसद शताब्दी रॉय ने कहा कि उनकी टीएमसी छोड़ने और बीजेपी जाने की अफवाहें बिल्कुल गलत हैं. वो टीएमसी में ही हैं और इसी पार्टी में रहेंगी. शताब्दी रॉय का बयान ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी से मुलाकात के बाद आया है. अभिषेक बनर्जी से मुलाकात के बाद शताब्दी का बयान पश्चिम