August 28, 2021
US और Britain की एक गलती से सैकड़ों अफगानियों की जान खतरे में, Taliban को सौंप दी ‘दुश्मनों’ की पूरी लिस्ट

काबुल. अफगानिस्तान (Afghanistan) से निकलने की जल्दबाजी में ब्रिटेन और अमेरिका (UK & US) ऐसी गलती कर बैठे हैं, जिससे सैकड़ों अफगानियों की जान खतरे में पड़ गई है. ब्रिटिश एंबेसी के कर्मचारी जहां उन लोगों की लिस्ट काबुल में ही छोड़ आए, जिन्होंने मुश्किल वक्त में उनकी मदद की थी. वहीं, अमेरिका ने खुद